Jamshedpur : बृहस्पतिवार 18 नवम्बर, 2021
लोक संकट मोचन हनुमान मंदिर कालीमाटी रोड साकची के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में असमाजिक तत्वो के जमावड़े एवं अवैध कब्जा जमाने के खिलाफ धालभुम एसडीओ, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी एवं साकची थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर कारवाई की मांग की।
ज्ञापन द्वारा बताया गया है कि कमेटी के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह जोगी के आवास के निकट शहीद चौक स्तिथ एक बहुत पुराना हनुमान मंदिर हैं। नियमित देखभाल नहीं होने के कारण मंदिर अत्यंत जर्जर अवस्था में आ गया था।
जोगी ने बताया कि मंदिर मेरे घर के निकट है इसलिए मैंने यहाँ के स्थानिय लोगों के साथ मिलकर मंदिर के जिणोधार का निर्णय लिया तंदुपरांत मैंने स्वयं नारियल फोड़ कर एवं विधिवत् पुजा कर मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया। मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होने के कुछ ही दिनों के बाद कुछ असमाजिक तत्वों एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आकर मंदिर पर अपना कब्जा जताने लगे और वहाँ के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का कुंठित प्रयास करने लगे।
ये लोग प्रतिदिन मंदिर के समक्ष गैर-जरूरी जमावड़ा लगाकर वहाँ मादक पदार्थ जैसे शराब, सिगरेट का सेवन करने लगे और मंदिर के रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों को अपशब्दों का प्रयोग करने लगे।
इसके साथ ही गाड़ियों को मंदिर के निकट सड़क पर बेतरतीब तरिके से खड़ा कर यातायात को भी बाधित करने लगे। इस सभी कृतियों से क्षेत्र का माहौल दिन प्रतिदिन अशांत होते जा रहा है, आने जाने वाले राहगीरों एवं स्थानीय व्यवसायी भयाक्रांत है।
क्षेत्र के स्थानीय लोग इस मंदिर का निर्माण करवाना चाहते हैं। आपसे सादर आग्रह है कि कृपया उपरोक्त विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए न्यायसंगत कारवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान मंदिर कमेटी के सब सदस्य उपस्थित थे।
ज्ञापन सौंपने के उपरांत समिति के सदस्यों ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि आगामी शनिवार को मंदिर परिसर से हनुमान आरती, हनुमान चालीसा का पाठ एवं तीन दिनों का अष्टगाम आयोजित किया जाएगा।