Contents
कोरोना का टीका कब लें और कब नहीं। जानें टीकाकरण से संबंधित सवालों के जवाब।वर्तमान दर से गेहूं की बिक्री करने पर किसानों को मिला सीधा लाभ।भारतीय गौरव का अद्वितीय संग्रहण। अपनी विरासतों को सहेजते हुए आइये इसके दर्शन करें।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। जानें सम्बोधन के दौरान कौन-कौन से लिए अहम फैसले।
नए रेट के अनुसार कोविशील्ड मिलेगा 780 रुपए, कोवैक्सीन 1410 रुपए और स्पूतनिक 1145 रुपये में।
नई दिल्ली : वैक्सीनेशन पॉलिसी में बदलाव के साथ ही फ्री में मिलने वाला वैक्सीन अब मिलेगा महंगा। केंद्र सरकार ने वैक्सीन की कीमतों में किया बड़ा बदलाव।
आपको बता दें कि सरकार ने कोरोना वैक्सीन की कीमतों में बदलाव करते हुए नए रेट लागू कर दिए हैं। यह बदला हुआ रेट केवल प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों के लिए ही निर्धारित किया गया है।
कोविशील्ड जिसकी कीमत 600 रुपये रखी गई थी अब मिलेगी 780 रुपए में। कोवैक्सीन के पहले की कीमत थी 1200 रुपये जो बढ़ कर 1410 रुपये प्रति डोज कर दिया गया हैं वहीं स्पूतनिक-V की कीमत 948 रुपये से बढ़ा कर 1145 रुपये प्रति डोज़ कर दी गई है।
आपको बता दें कि यह बढ़ी हुई दरें केवल प्राईवेट अस्पतालों अथवा प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटरों के लिए किया गया है।
आइये जानते हैं प्राइवेट सेंटरों द्वारा ली जाने वाली नई दर अथवा अधिकतम कीमत किस तरह बढ़ गई?
बढ़ी हुई दर वैक्सीन निर्माता द्वारा बताई गई प्रति डोज की कीमत + जीएसटी @5% + अधिकतम सर्विस चार्ज प्रति डोज पर आधारित है।
1. Covishield- 600 + 30 + 150 = 780
2. Covaxin- 1200 + 60 + 150 = 1410
3. Sputnik V- 984 + 47 + 150 = 1145
अब इससे तय दर से अधिक लेने पर प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर 150 रुपए से अधिक सर्विस चार्ज न लें। इन सेंटरों की निगरानी राज्य सरकारों के द्वारा की जाएगी।
पढ़ें खास खबर–
कोरोना का टीका कब लें और कब नहीं। जानें टीकाकरण से संबंधित सवालों के जवाब।
वर्तमान दर से गेहूं की बिक्री करने पर किसानों को मिला सीधा लाभ।
भारतीय गौरव का अद्वितीय संग्रहण। अपनी विरासतों को सहेजते हुए आइये इसके दर्शन करें।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। जानें सम्बोधन के दौरान कौन-कौन से लिए अहम फैसले।