भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जनरली पार्टिसिपेशंस नीदरलैंड्स एन.वी. द्वारा फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिग्रहण को स्वीकृति प्रदान की।
New Delhi : सोमवार 24 जनवरी, 2022
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जनरली पार्टिसिपेशंस नीदरलैंड्स एन.वी. (जीपीएन) द्वारा फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एफजीएलआईसी) के शेयर अधिग्रहण को स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसके परिणामस्वरूप एफजीएलआईसी में जीपीएन की शेयरधारिता 49 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 71 प्रतिशत हो जायेगी।
प्रस्तावित अधिग्रहण मौजूदा शेयरधारी की शेयरधारिता में बढ़ोतरी से जुड़ा है, यानी एफजीएलआईसी (लक्षित) में जीपीएन (अधिग्रहणकर्ता) की शेयर संख्या में बढ़ोतरी। जीपीएन ने प्रस्ताव किया है कि एफजीएलआईसी के इक्वीटी शेयरों में इजाफा किया जायेगा। यह इजाफा शेयर-श्रृंखला में होगा। इसके बाद एफजीएलआईसी में जीपीएन की कुल शेयरधारिता 49 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 71 प्रतिशत हो जायेगी, जो निम्नलिखित प्रकार से होगीः
जीपीएन पूरी तरह से एस्सीक्यूरेज़ियोनी जेनराली एस.पी.ए. (जेनराली ग्रुप) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। एस्सीक्यूरेज़ियोनी जेनराली एस.पी.ए. समस्त जेनराली कंपनियों की मूल कंपनी है। जेनराली ग्रुप वैश्विक बीमा कंपनी है और भारत में एफजीएलआईसी के जरिये जीवन बीमा उद्योग में कार्यरत है। भारत में एफजीएलआईसी के जरिये जीपीएन जीवन बीमा सेवायें प्रदान करने की गतिविधियों में संलग्न है।