Jamshedpur : सोमवार 19 दिसंबर, 2022
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की फिटनेस टीम “जय हो” ने आदित्यपुर में अपने वॉलिंटियर सदस्यों के साथ पूरे वर्ष में हुई गतिविधियों की चर्चा की। बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दैनिक अभ्यास एवं डिमना की वादियों एवं जुबली पार्क में सप्ताहिक अभ्यास के माध्यम से हर उम्र के सदस्यों को उनके उम्र के हिसाब से कसरत और योगा कराया जाता है। स्वस्थ रहना है तो योग एक दिन नहीं बल्कि खाने-पीने और सोने की तरह योगाभ्यास भी जीवन का एक अभिन्न अंग होना चाहिए। जिससे आप निरोग रहते हुए अपने परिवार के साथ साथ समाज एवं अपने प्रतिष्ठान का भी ख्याल रख सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन “जय हो” के संयोजक हरेंदु शर्मा, विषय प्रवेश- रमाकांत शुक्ला और अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन, मनोज ठाकुर, प्रमोद कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला ने हिस्सा लिया।
सभी अतिथियों ने बारी-बारी से इस टीम की विशेषताओं का व्याख्यान किए। साथ ही डॉक्टर ताहिर हुसैन, दिलीप सिंह, राजीव रंजन, अरविंद कुमार, डॉक्टर ओ पी पांडे, एम पी शर्मा आदि सदस्यों ने भी अपने अनुभव साझा किए।
रुचि भोजन के साथ नृत्य-गान का भी आनंद सदस्यों ने उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सच्चीकांत मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, हंसराज सिंह, शिव शंकर चक्रवर्ती, एस के सिन्हा, अनूज सिंह, पंकज सिंह, अनिल शर्मा, अर्जुन ठाकुर, रविशंकर सिंह, मिथिलेश सिंह, रंजीत सिंह, सतीश चंद्र महतो आदि शामिल थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर कमल शुक्ला ने किया।