Technology : बृहस्पतिवार 21 अक्टूबर, 2021
एप्पल (Apple) ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 13 Pro बनाया है। कंपनी का दावा रहा है की यह सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन है जिसे हैक करने नामुमकिन है। लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि एक चीनी हैकर ने एप्पल के इस स्मार्टफोन को बेहद ही कम समय पर हैक कर लिया। बता दें कि iPhone 13 Pro महज 15 सेकंड में हैक कर लिया गया।
प्रतीकात्मक चित्र : iPhone 13 Pro |
सबसे मजे की बात यह हुई कि उस चीनी हैकर ने iPhone 13 Pro को हैक करने के बाद Apple के स्लोगन iPhone 13 Pro को हैक करना मुश्किल है पर यह भी बोल दिया कि – लो, इसे ठीक कर लेना अब?
दुनियाँ में टेक्नोलॉजी और क्राइम के मामले में चीन (China) विश्व सबसे आगे है। सबसे खास बात यह है कि यहां हैकरों का बाजार सजता हैं जहां पूरे चैलेंज के साथ हैकर किसी कम्पनी के सॉफ्टवेयर या वेबसाइट को हैक कर देते हैं।
बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चीन (China) में चेंगदू (Chengdu) में तियानफू कप (Tianfu Cup) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कई बड़े हैकर्स शामिल हुए। और वे सबके सामने हैकिंग कर अपना हुनर पूरी दुनियां को दिखाते हैं।
iPhone 13 Pro |
यह कार्यक्रम पिछले सप्ताह में रखा गया जहां एक कॉम्पिटीशन के दौरान Apple के नए स्मार्टफोन iPhone 13 Pro को रिकॉर्ड समय में महज 15 सेकंड के दरमयान दो बार हैक कर दिया गया। यानी iPhone 13 Pro का दावा झूठा साबित हुआ।
पहली बार में यह कारनामा कुनलुन लैब टीम ने कर दिखाया। इस टीम के सीईओ Qihoo 360 के पूर्व सीटीओ हैं। लाईव उन्होंने सबके सामने iPhone 13 Pro को सफारी वेब ब्राउजर के जरिये हैक कर लिया। स्मार्टफोन हैक होते देख लोग हैरान रह गए। वे जानने को उत्सुक हैं कि आखिर डिवाइस को हैक कैसे किया।
दूसरी बार में टीम पंगु ने Apple के iPhone 13 Pro स्मार्टफोन को हैक किया।
आपको बता दें कि इस टीम की खासियत रही है कि यह Apple के हर डिवाइस को हैक कर लेती है। और इस बार भी उन्होंने iOS 15 पर रन करने वाली iPhone 13 Pro को रिमोटली जेलब्रेक किया।
इमेज सोर्स : apple.com