Jamshedpur : रविवार 13 मार्च, 2022
आजादनगर थाना परिसर में आज शब-ए-बारात एवं होली को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर डीएसपी पाटामदा सर्किल सुमित कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी श्री नरेश प्रसाद सिन्हा, मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, बिजली विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित हुए।
शब-ए-बारात एवं होली को लेकर बुलाई गई विशेष बैठक।
आज के बैठक में कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद ये पहली बैठक थी जहां लोगों में होली और शब ए बारात मानने का काफी उत्साह दिखा। शांति समिति के महासचिव मुख्तार आलम खान, अपूर्व पाल, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार ने मिल कर तय किया के इस बार तिलक लगा कर फूलों की पंखुड़ियों से और सब एक दूसरे के गले मिल कर होली मनाए। साथ ही होली की रात शब ए बारात भी है, इसलिए हम सभी लोग शब ए बारात में इबादत करने वाले लोग भी सुकून से इबादत कर सके।
आजादनगर शांति समिति के द्वारा शब ए बारात के रात नमाजियों के लिए ठंडे पानी एवं चाय का इंतजाम किया जाएगा।
डीएसपी सुमित कुमार ने आजादनगर थाना निवासियों के सोच को सलाम करते हुए क्षेत्र द्वारा आपसी मेल मिलाप का संदेश देने की भी सराहना की। आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने त्योहार पर किसी भी समस्या से दूर रहने के लिए खुद भी वही उपस्थित होकर त्योहार मानने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम के सिटी मैनेजर दिनेश्वर यादव, समिति के अध्यक्ष शैख बारुद्दीन, मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, डॉक्टर ताहिर हुसैन, मोहम्मद शब्बीर, मास्टर सिद्दीकी, बबलू नौशाद, अभिनव कुमार, सरदार जसवंत, मोहम्मद कासिम, महिला मेंबर फरजाना बेगम, आयशा बीबी, सिंह खास तौर से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में शांति समिति के सदस्य एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने आपस में तिलक लगा कर, एक-दूसरे के साथ मिल कर फूलों की होली मनाई।