Jamshedpur : रविवार 28 अगस्त, 2022
” सितारों में इतनी हिम्मत नहीं कि वह हमारी किस्मत का फैसला करें बल्कि हमारी किस्मत हमारे हाथों में है।” शेक्सपियर की इस कथन को चरितार्थ करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जमशेदपुर में फिल्म एंड टीवी इंस्टिट्यूट ऑफ जमशेदपुर की शुरुआत हुई बॉलीवुड अभिनेता लेखक निर्देशक मोहम्मद हबीब के निर्देशन में शहर के कलाकार अभिनय के साथ-साथ लेखन निर्देशन के गुर सीखेंगे।
इंस्टिट्यूट और स्टूडियो का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुरेश संथालिया – पूर्व अध्यक्ष सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रिबन काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर राहत हुसैन – वाइस प्रेसिडेंट ऑफ झारखंड ह्यूमनिटी फाउंडेशन मौजूद थे। मुख्य अतिथि सुरेश संथालिया ने कहा की यह हमारे शहर के लिए एक अच्छा अवसर है, जब मोहम्मद हबीब जैसे कलाकार का अनुभव शहर के युवा कलाकारों की प्रतिभा को निखारने में सहयोग मिलेगा। हमारे शहर को ऐसे इंस्टिट्यूट और स्टूडियो की सख्त जरूरत थी।
अभिनेता एडिटर मसरूर सिद्दीकी ने कहा सेलिब्रेशन स्टूडियो मे डबिंग एडिटिंग के साथ-साथ कंप्लीट पोस्ट प्रोडक्शन किया जाएगा और शहर के फिल्ममेकर को अपनी फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन एक छत के नीचे मुहैया कराया जा रहा है। मोहम्मद हबीब ने बताया कि इस इंस्टिट्यूट की खासियत इसका प्रैक्टिकल होगा छात्र-छात्राएं की ट्रेनिंग ज्यादातर कैमरे पर की जाएगी। एक्ट फॉर कैमरा का लक्ष्य सिनेमा के अभिनय की बारीकियों से रूबरू होना है। साथ ही डबिंग जैसी विधा से भी स्टूडेंट को ट्रेंड किया जाएगा। एक्टिंग क्लास की पहली बैच 5 सितंबर से शुरू होने वाली है। होराइजन मॉल में स्थित इंस्टिट्यूट मे एडमिशन की प्रक्रिया चालू है।
डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।