रांची | झारखण्ड
राज्य सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने मीडिया में प्रकाशित खबर जिसका शीर्षक “प्रिंट मीडिया की निगरानी के लिए सरकार ने बनाया पोर्टल” के संबंध में खंडन किया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों को सटीक एवं सत्य तथ्यों से अवगत कराने के उद्देश्य से एक पोर्टल विकसित किया गया है।
उक्त पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों से संबंधित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, ई पेपर में प्रकाशित फेक न्यूज का जाँच एवं निराकरण संबंधित विभाग द्वारा करते हुए समयबद्ध तरीके से आम नागरिकों को वास्तविकता से अवगत कराना पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है। इस निमित्त सभी विभागों को उस पोर्टल के उपयोग से संबंधित आवश्यक दिशा – निर्देश जारी करने के उपरांत प्रशिक्षण दिया जायेगा।