जमशेदपुर । झारखण्ड
प्रखण्ड सभागार बहरागोड़ा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु की अध्यक्षता में विकास से संबंधित योजनाओं का समीक्षा बैठक किया गया। सर्वप्रथम बैठक में मनरेगा की समीक्षा किया गया। जिसमें मानवदिवस का सृजन, प्रति पंचायत कम से कम 06 योजना संचालित, लम्बित जियो टैग आदि पर समीक्षा किया गया एवं सभी को लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया साथ ही सभी ग्राम रोजगार सेवक को मनरेगा अन्तर्गत सिचांई कूप का निर्माण हेतु दिये गये लक्ष्य के अनुरूप कल तक शत प्रतिशत लाभुक का चयन कर योजना प्रविष्टि हेतु बोला गया।
वत्तर्मान में घेराव लगाएं पौधा बचाए अभियान चल रही है जिसमें सभी ग्राम रोजगार सेवक को निदेशित किया गया कि जितना भी बिरसा हरित ग्राम योजना बागवानी का स्वीकृत किया गया सभी में अभियान के तहत् घेरान लगाना सुनिष्चित करेंगे। साथ में पेंशन योजना का भी समीक्षा किया गया। जिसमें पेंशन सत्यापन हेतु सूची सभी को उपलब्ध कराया गया है। अभियान के दौरान सूची के अनुसार मृत पेंशनधारी का सर्वेक्षण, निराश्रित महिला/विधवा महिला का सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण करते हुए शीघ्र कार्यालय में जमा करने हेतु निदेश दिया गया साथ ही बिना आधार वाले पेंशनधारियों को आधार कार्ड संग्रह करते हुए कल तक कार्यालय में जमा करने हेतु सभी पंचायत सचिव को निदेश दिया गया।
जन्म/मृत्यु रजिट्रेषन अभियान दिनांक- 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक निर्धारित है, जिसमें सभी पंचायत सचिव को निदेश दिया गया कि सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाये तथा जिनका प्रमाण-पत्र नहीं बना है वैसे छुटे हुए व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए निश्चित रूप से प्रमाण-पत्र निर्गत करने की कार्रवाई सुनिष्चित करेंगे। सभी पंचायत सचिव का जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत का समीक्षा किया गया, जो पंचायत सचिव का आवेदन संग्रहन कम हुआ है उस पंचायत सचिव को आवेदन संग्रहन करने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही पंचायत भवन मे चल रहे प्रज्ञा केंद्र की जानकारी लिया गया, जिस पंचायत मे प्रज्ञा केंद्र संचालित नहीं है उस पंचायत के पंचायत सचिब को निर्देश दिया गया की पंचायत भवन मे प्रज्ञा केंद्र का संचालन कराये।
बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।