जमशेदपुर। झारखण्ड
उप विकास आयुक्त ने पटमदा प्रखंड मुख्यालय में की बैठक, पंचायत भ्रमण कर योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार देर शाम पटमदा प्रखंड पहुंचे, इस दौरान उन्होंने प्रखंड सभागार में समीक्षात्मक बैठक की तथा पंचायत भ्रमण कर बागवानी की योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त ने समीक्षा बैठक में पंचायतवार योजनाओं के अधतन स्थिति की समीक्षा की। मनरेगा, सावित्रीबाई फुले योजना, पीएम आवास, अम्बेडकर आवास, पेंशन समेत अन्य विभागों के योजनाओं की समीक्षा में प्रगति की जानकारी ली तथा योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि तय समय में योजनाओं को पूर्ण करना प्राथमिकता में रखें, इसके लिए पदाधिकारी/कर्मी फील्ड में ज्यादा समय दें। उन्होंने सभी पदाधिकारी व कर्मियों से कहा कि ये योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता से कोई कोताही नहीं करें। बैठक में बीडीओ श्री अरविंद बेदिया, सीओ श्री चंद्रशेखर तिवारी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, बीपीओ, जेई, मनरेगा कर्मी व अन्य विभागों के अधिकारी व कमी मौजूद रहे।
मनरेगा योजना का किया निरीक्षण
प्रखंड मुख्यालय में बैठक के उपरांत उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने लावा पंचायत के हाथखेदा टोला एवं लावा गांव में मनरेगा के तहत संचालित योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर बागवानी योजना के तहत की गई गड्ढा खुदाई के कार्य का जायजा लेते हुए पौधारोपण से पूर्व घेरान करने के निर्देश दिए ताकि पौधा सुरक्षित रह सके, लाभुक से बातचीत कर योजना को ससमय पूरा कराने की बात कही। उप विकास आयुक्त द्वारा शुक्रवार को भी घाटशिला प्रखंड के गालूडीह क्षेत्र के दो पंचायत में मनरेगा के तहत संचालित योजना का निरीक्षण किया गया था। बड़ाखुर्शी व जोड़िशा पंचायत में क्रियान्वित बागवानी, प्रधानमंत्री आवास, अम्बेड़कर आवास, बकरी शेड समेत कई योजनाओं का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को उन्होने निर्धारित समयाविध में योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।