Jamshedpur : सोमवार 17 अक्टूबर, 2022
अखिल भारतीय सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम इकाई की फिटनेस टीम जय हो ने हिंद आईटीआई के युवाओं को जीवन में फिट एवं हिट होने का मार्ग दिखाया।
फौजी एंड फ्रेंड्स की टीम ने अपने साप्ताहिक अभ्यास सत्र में आज एक दलमा की ऊँची चोटी को परिवार सहित फतह किया। जय हो टीम के संयोजक पूर्व सैनिक हरेंदु शर्मा एवं हिंद आईटीआई के डायरेक्टर डॉक्टर ताहिर हुसैन के संयुक्त प्रयास से सिटी इन से चढ़ते हुए काली मंदिर एवं दलमा की एक ऊंची चोटी तक प्राकृतिक संकरे रास्ते का सफर पूरा किया।
यह कार्यक्रम पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। आज सुबह 5:15 बजे पूरी टीम सिटी इन होटल के सामने एकत्रित हुई जिसमें पूर्व सैनिक के कई परिवार के साथ-साथ हिंद आईटीआई के नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अनुशासन एवं एकता के माध्यम से जीवन को सफल बनाने हेतु अनेकों उपाय एवं उदाहरण प्रस्तुत करते हुए युवाओं को समझाया गया। जिससे खुद के साथ-साथ अपने देश का नाम रोशन करने पर बल दिया गया।
आज के ट्रैकिंग टीम का मुख्य आकर्षण ब्लेडमैन सुशांत कुमार (बैंक कर्मी) जिनका एक पैर ट्रक एक्सीडेंट में काटने की नौबत पड़ी थी कृत्रिम पैर के सहारे ऊंची चोटी एवं झरने तक पहुंचकर अपने उम्दा हौसला का प्रदर्शन किया। जिससे प्रभावित होकर उपस्थित सदस्यों ने जीवन में परेशानी देखकर कभी हार न मानने का संकल्प लिया। अरब देशों में अपने प्रशिक्षण से तीन बार अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले हिन्द आई टी आई के डायरेक्टर डॉक्टर ताहिर हुसैन ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे पुरस्कार जितने से ज्यादा खुशी तब प्राप्त हुई जब मैंने दूसरे देशों के मंच पर भारतीय तिरंगा झंडा फहराया। इस सुखद अनुभव को मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता…।
अतः सभी हिंद आईटीआई के युवा छात्रों को कड़ी मेहनत, उच्च अनुशासन के माध्यम से जीवन को सफल बनाने का संदेश दिया। ट्रेकिंग के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। 1904 में बने काली मंदिर का दर्शन एवं प्राकृतिक झरने की निर्मल धारा के दुर्लभ दर्शन का सुअवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील कुमार सिंह डॉक्टर कमल शुक्ला हरेंदु शर्मा रजत डे अपनी पत्नी रीना मंजू हिमशिखा एवं श्रीमती डे के साथ-साथ सतनाम सिंह रमेश शर्मा सुभाष चंद्र महतो सुशांत शुभम डॉक्टर ताहिर हुसैन के साथ उनके प्रतिभावान हिंद आईटीआई के विद्यार्थी शामिल हुए।