जमशेदपुर | झारखण्ड
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड प्रदेश इकाई की 20 मई 2023 को समपन्न प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मे अनुशाश्नात्मक कार्यवाही के अंतर्गत पूर्व प्रदेश महासचिव श्री सुशील कुमार सिंह की प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए उन्हे परिषद से निस्कासित कर दिया गया. उनपर परिषद सदस्यों को भ्रामक तथ्यों के आधार पर अन्य संगठन मे शामिल होने हेतु प्रेरित करना, सदस्यता शुल्क के नाम पर आर्थिक दोहन एवम ओ आर ओ पी मुद्दे पर विभिन्न प्रकार की भ्रामकता की उत्तपत्ति, प्रश्रय एवम बढावा देते हुए सदस्यों के मध्य अमैत्रिपूर्ण स्थितियों के निर्माण का आरोप लगाया गया.
विदित हो, इससे पूर्व भी सितम्वर 2022 में अनुशाश्नात्मक कार्यवाही के अंतर्गत ही उन्हे महासचिव के दायित्व से पदमुक्त किया गया था. इस आशय का पत्र प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 23 मई 2023 को निर्गत करते हुए व्यक्तिगत रुप से उन्हे सुचित कर दिया गया एवम इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश के सभी नागरिकों विशेषत: सभी पूर्व सैनिकों को भी यह सुचित किया जाता है कि श्री सुशील कुमार सिंह द्वारा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के नाम से किया गया किसी भी प्रकार का कार्य अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, प्रदेश झारखंड द्वारा अमान्य होगा.