शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान समाप्ति के पश्चात की प्रेस वार्ता
जमशेदपुर। जमशेदपुर में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने सेल्स टैक्स भवन, सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर सभी आर.ओ भी उपस्थित रहे। श्री मित्तल ने बताया कि सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 Ultra को सस्ते में खरीदने के कुछ तरीके जान लें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि संध्या 5 बजे तक जिले का मतदान प्रतिशत 67.10% दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त, कई मतदान केंद्रों पर 5 बजे के बाद भी कतारबद्ध मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान की गई।
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
#Latest Updated Poll %
विधानसभा निर्वाचन 2024: Voter Turnout- 67.10%
44- बहरागोड़ा- 78.2
45- घाटशिला- 75.85
46- पोटका- 73.3
47- जुगसलाई- 69.12
48- जमशेदपुर पूर्वी- 56.99
49- जमशेदपुर पश्चिम- 56.53
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, और मतदाताओं का शांतिपूर्ण चुनाव में योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया।
यह चार्ट विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को दर्शाता है।