जमशेदपुर | झारखण्ड
मुजरिम जब शातिर बन जाता है तब पुलिस बजाती है ढोल। ऐसी ढोल बजती है की सात दरवाजे के अंदर छुपा मुजरिम अपने आप बाहर निकल आता है, जैसे बिन बजाने से सांप अपनी मांद से बाहर निकल आता है।
बता दें की बिरसा नगर और सुंदरनगर थाना अंतर्गत दो अलग – अलग मामलों में दल बल के साथ पुलिस मुजरिम के घर गयी और ढोल नगाड़ों उनके घरों पर इश्तिहार लगाया।
बिरसा नगर थाना
बिरसा नगर थाना अंतर्गत कांड संख्या 97/22 99/ 22,102/22 के अप्राथ0 अभियुक्त आकाश गोप, पिता रमेश गोप, पता बिरसानगर जोन नंबर तीन, पूर्वी सिंहभूम के विरुद्ध माननीय न्यायालय से इश्तिहार प्राप्त कर पुलिस निरीक्षक टेल्को अंचल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिरसानगर एवं थाना प्रभारी गोविंदपुर एवं दल बल के उपस्थिति में ढोल नगाड़ों बजाते हुए स्थानीय लोगों की उपस्थिति में इश्तिहार तमिल किया गया।
सुंदरनगर थाना
वहीँ सुंदरनगर थाना कांड संख्या 35/21 के अप्राथ0 अभियुक्त सुजीत शर्मा, पिता-स्व सुरेश शर्मा, पता- नया बस्ती, रोड नम्बर- 02, थाना-बागबेड़ा, जिला- पूर्वी सिंहभूम के विरुद्ध माननीय न्यायालय से इश्तिहार प्राप्त कर के कांड के अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० अमित कुमार मुंर्मु के नेतृत्व में एवं बागबेड़ा पुलिस बल के मदद से ढोल नगाड़ा बजाते हुए स्थानीय लोगों की उपस्थिति में इश्तिहार तमिल किया गया।