Jamshedpur : सोमवार 16 जनवरी, 2023
मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने पीएम स्व निधि के तहत सभी बैंकों को पथ विक्रेताओं के लंबित आवेदनों का निष्पादन कर योजना का लाभ देने का दिया निर्देश। कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के द्वारा पीएम स्व निधि के तहत मानगो नगर निगम अंतर्गत बैंकों में भेजे गए आवेदनों पर फर्स्ट ट्रेंच (10000) के तहत, सेकंड ट्रेंच (20000) एवं तृतीय ट्रेंच 50,000 का लाभ पथ विक्रेताओं को देने का निर्देश दिया गया।
पदाधिकारी ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को इस योजना के तहत लंबित आवेदनों का निष्पादन करने को कहा गया। इस क्रम में आज पंजाब नेशनल बैंक ने पीएम स्वनिधि के तहत 10 पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिया गया। पथ विक्रेताओं के आवेदन को स्वीकृत करते हुए ₹10000 की राशि लोन राशि के लिए संबंधित दस्तावेज जमा लिए गए एवं लोन स्वीकृत किए गए।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि के साथ-साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना एवं अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलवाया जाए तथा पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन से जुड़ाव एवं प्रशिक्षण दिया जाए, इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक कर्मी सीएमएम, सीओ नदीम वसी, एवं पथ विक्रेता उपस्थित थे।