कोलकाता | झारखण्ड
दिनांक 14 मई 2023 को अभयराज मिश्रा 44 वर्षीय पिता स्व० बृजभूषण मिश्रा पता परियमपुर सहानूद्दीन पो० शिवपुर थाना हरहुआ जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश के टंकित आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया है। काण्ड के अनुसंधान के क्रम में दिनांक 17 मई 2023 को वर्धमान पश्चिम बंगाल से लूटे गये टेकर वाहन संख्या UP65LT-0765 को बरामद किया गया है। दिनांक 21 मई 2023 को काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गुप्त सूचना के आधार पर श्यामसुंदपुर थाना के समीप चेकिंग के क्रम में 1. नेहाल खान उम्र 38 पिता इकराम खान पता गरिगाव, जे 112. रामनगर लेन थाना रामनगर कोलकता (पश्चिम बंगाल) 2. बिरजु शर्मा उम्र 58 वर्ष पिता पांदो शर्मा पता महुआटांड थाना तिलैया जिला कोडरमा एवं 3. जनरैल सिंह उम्र 43 वर्ग पिता मिस्त्री सज्जन सिंह पता गंगपुर थाना गुरपुर जिला रोपड पंजाब कमान 29 मंत्रिमंडल लाईन, 2nd Floor निर्मल सिंह के पलैट में थाना दनिलप जिला कोलकता को गिरफ्तार किया गया है तथा काण्ड में प्रयोग किये गये टैंकर वाहन संख्या NLO2L7843 को जप्त किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त अन्तराज्यीय गिरोह है तथा ये बंगाल, झारखण्ड एवं बिहार में घुग-युग कर तेल से लदे वाहनों की लूट करते हैं दिनांक 12.052023 को ये श्यामसुंदरपुर थाना अन्तर्गत सोनु ढाना के पास ट्रैकर वाहन सं0 UP6SLT-0765 जिसमें fuel oil (Furnace oil) भरा हुआ था जिसे चण्डीखोन से भरकर नेपाल ले जा रहा था। ड्राइवर को नशा की दवा देकर बेहोश किया गया तथा टैंकर वाहन संख्या NLO2L7843 में ड्राइवर को चढ़ाकर बेहोशी की हालत में अभियुक्त जरनैल सिंह एवं विरजु शर्मा द्वारा ले जाकर तमाड़ में उतार दिया गया तथा अभियुक्त नेहाल खान लूटे गये टैंकर वाहन सं0 UP6SLT-0765 को कोलकता ले गया। कोलकता के दानकुनी में ट्रैकर वाहन सं0 UP6SLT-0765 में गरे fuel oil (Furnace oil) को खाली कर दिया गया। पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त नेहाल खान द्वारा बताया कि 2021 में ये धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में तेल का टैंकर का लूट किये थे।