जमशेदपुर | झारखण्ड
ओलचिकी लिपि समर्थकों ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्र को किया जाम। शहर में घुसने वाले रास्ते, हाईवे और रेलवे ट्रैक को रोककर किया जाम। कई जगहों पर टायर जलाकर रोका रास्ता।
ओलचिकी लिपी हुल बैसी के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर झारखंड बंद किया गया। जिसमें परसुडीह रेल ट्रैक को किया गया जाम। बता दें कि ग्रामीण जमशेदपुर के करंडीह सुंदर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही बंद समर्थक पारंपरिक परिधान और पारंपरिक हथियार लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
मांग में शामिल है, संताली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने, संताली शिक्षकों की बहाली करने, संताली एकेडमी का गठन करने, संताली भाषा के पुस्तकों को ऑल चिकी लिपि भाषा में विमोचन करना।
बंद समर्थक लोगों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है राज्य सरकार को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि उनकी मांगों को पूरा कर लिया जाए, ऐसा नहीं होने पर वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे।