जमशेदपुर | झारखण्ड
पत्थलगड़ी हटाने के खिलाफ बिरसा सेना बैठा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर, बता दें कि हुल दिवस के अवसर पर ग्राम सभा बारीडीह और बिरसा सेना ने संयुक्त रूप से मिलकर बारीडीह चौक का नामकरण कोंका कभार करमाली के नाम से पत्थलगड़ी किया था जिस JNAC द्वारा उक्त पत्थलगड़ी को कल उखाड़कर जब्त कर लिया गया, इससे नाराज होकर बिरसा सेना अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गई है। हड़ताल पर बैठे लोगों का यह भी कहना है कि यह सब टिस्को के आदेश पर हो रहा है। टाटा कम्पनी की मनमानी नहीं चलेगी। मूल निवासी को उसका हक मिलना चाहिए। यदि JNAC, नगर प्रशासन और टाटा कम्पनी नहीं मानेगी तो हम उग्र आंदोलन के लिए तैयार हैं।