जमशेदपुर । शहर की सामाजिक संस्था दीन बंधु ट्रस्ट ने पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखण्ड स्थित बासगढ़, सबर बस्ती में धनतरेस के दिन मंगलवार को दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां गांव के लगभग 25 परिवारों में दीपावली की खुशियां बांटी गई।
ग्रामीणों को पूजन सामग्री के तौर पर दीया, बाती, तेल, अगरबत्ती, मिठाई और बच्चों को पटाखे वितरीत किया गया, जिन्हें पाकर सभी बच्चे सहित सबर परिवारों के चेहरों पर खुशी छा गई। उन्होंने दीन बंधु ट्रस्ट के सदस्यों को आशीर्वाद दिया और आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ें : ऐतिहासिक निर्णय….जो बीजेपी ने नहीं किया, वो कांग्रेस-झामुमो गठबंधन सरकार ने कर दिखाया.
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने कहा कि सबर परिवार अभी भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है । कई परिवार ऐसे हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी कमाने में मुश्किल आती है। अब ऐसे लोग अपने बच्चों को इस तरह तरह के सामान नहीं दिला सकते, लेकिन हम इन्हें उपहार के तौर पर ये चीजें दे सकते हैं। उनमें खुशियां बांट सकते हैं। हम किसी को या कोई हमें उपहार दे या ना दे, लेकिन जरूरतमंद-गरीब परिवारों को हमें उपहार जरूर देना चाहिए, असल में उपहार उन्हें बांटिए, जिन्हें सबसे ज्यादा इनकी जरूरत है।
समाजसेवी सह डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार एवं शिव शंकर महतो ने कहा कि बच्चों को इको फ्रेंडली दिवाली मनाने को लेकर बताया गया तथा उनके बीच मिठाई, फुलझड़ी, पटाखे आदि सामग्रियां का वितरण कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का सार्थक प्रयास किया गया। साथ ही सबर परिवारों के समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर ट्रस्ट के माध्यम से उसका समाधान करने का भी प्रयास किया जायेगा। मौके पर मुख्य रूप से उत्तम चक्रवर्ती, नागेन्द्र कुमार, सुनीता पोयडा , शिवशंकर महतो , अरुण मांडी , मिथिलेश तिवारी आदि उपस्थित थे।