जमशेदपुर । झारखण्ड
झालसा के निर्देशानुसार अमृत महोत्सव के अवसर पर 100 दिनो तक चलने वाले जागरूकता अभियान एवं आयुटरिच प्रोग्राम के तहत डालसा का मोबाइल वैन आज रविवार को पुराना कोर्ट, करणडीह, गोल पहाड़ी बस्ती एवं पंचायत भवन में शिविर लगाया।
इस दौरान डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार, सुनील पांडेय, आशीष प्रजापति, संजय तिवारी, जोबारानी बास्के, दिलीप आदि ने लोगों को विधिक जानकारी दिया एवं सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और डेंगू एवं मलेरिया जैसे विमारी से बचने के लिए आस पड़ोस मे साफ सुथरा रखने को कहा गया। इसके अलावा गोलपहाड़ी पंचायत भवन मे विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या मे बस्ती वासियों ने भाग लिया।
इस दौरान शिविर मे लोगों को नशा उन्मूलन, अंध विश्वास, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी, बाल विवाह, चाइल्ड प्रोटेक्शन, मानव तस्करी, शिशु प्रोजेक्ट, घरेलू हिंसा, वरिष्ठ नागरिक के अधिकार आदि के बारे में बताया गया और एक पारिवारिक विवाद को भी सुलझाने का प्रयास किया गया। साथ ही किसी भी तरह के समस्याओं के समाधान के लिए डालसा कार्यालय में सम्पर्क करने को कहा गया।