Jamshedpur : रविवार 05 दिसम्बर, 2021
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम इकाई ने भुईयाडीह स्थित प्रीतम पार्क सामुदायिक भवन में नौसेना दिवस समारोह तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त जांबाज़ सैनिकों के परिवार एवं बच्चों की उपस्थिति में बड़े ही धूम धाम से मनाया।
इस शुभ अवसर पर भगवान श्री सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया। जिससे आपसी भाईचारा बढ़े एवं एक दूसरे के सम्मान के साथ साथ विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के लोकप्रिय विधायक सह पूर्व मंत्री श्री सरयू राय जी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर रणविजय सिंह (अवकाश प्राप्त) ईसीएचएस पॉली क्लिनिक जमशेदपुर के ऑफिसर इंचार्ज ब्रिगेडियर पी के झा 100 फील्ड रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मोहित सहाय के प्रतिनिधि यूनिट के 2ic लेफ्टिनेंट कर्नल अमित भारद्वाज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कमल शुक्ला एवं विषय प्रदेश जिला अध्यक्ष जे डब्ल्यू ओ बृजकिशोर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि श्री सरयू राय जी ने कहा की -“आप सबने सेना में रहते हुए जितना कार्य किए उससे ज्यादा कार्य आप सब सेवानिवृत्ति के बाद कर रहे हैं। मैं विगत कई वर्षों से आप सबके द्वारा समय-समय पर देश हित में चलाए जाने वाले अभियान से भलीभांति परिचित हूं। आप सबके होते हुए बॉर्डर के अंदर किसी भी दुश्मन की कोई भी चाल सफल नहीं हो सकती और भारतीय सेनाओं के द्वारा हमारा सरहद भी सुरक्षित है।”
वहीं ब्रिगेडियर रणविजय सिंह ने कहा- “अब तक हमने कहीं भी इतनी बड़ी संख्या में मैंने पूर्व सैनिकों की सभा को संबोधित नहीं किया आप सबके परिवार को एक साथ इतनी बड़ी तादाद में देख कर बहुत खुशी हो रही है और जब तक हम लोग ऐसे संगठित रहेंगे हर समस्या का समाधान संभव हो सकेगा।”
ब्रिगेडियर पी के झा ने कहा – “ई सी एच एस से मिलने वाली सभी कल्याणकारी पॉलिसियों की जानकारी आम सैनिकों को नहीं है जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही आने वाले दिनों में एक सैनिकों की रैली कर मैं सारी जानकारी उपलब्ध कराऊंगा। जिससे हर सैनिक इसका लाभ ले सके।”
लेफ्टिनेंट कर्नल अमित भारद्वाज ने पूर्व सैनिकों की एकता और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा – “आप सब के द्वारा मिलने वाला सहयोग कार्यक्रमों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। आने वाले समय में एक-दूसरे के सहयोग से सैनिकों के हित में बड़े प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए हम सब हर संभव सहयोग करेंगे।”
इस खास अवसर पर भारतीय नौसेना दिवस एवं संगठन की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने कहा – “संगठन का एक-एक सैनिक संगठन के लिए महत्वपूर्ण है और आर्मी एयरफोर्स नेव्ही से ऊपर उठकर जिस प्रकार हम लोग किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी की भूमिका निभाते हैं, जिसके कारण बड़े से बड़े कार्यक्रम आसानी से सफल होते रहते हैं। संगठन के सम्मानित सदस्य एवं उनके परिवार का योगदान भुलाया नहीं जा सकता और दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना ही संगठन की मुख्य विशेषता है। जिसके कारण नित्य नए सैनिक संगठन से जुड़ते चले जाते हैं।”
आज के इस कार्यक्रम में नौसेना दिवस का केक जहाज के आकार का बना था जिसे देखकर ही सहज अनुमान लगाया जा सकता था कि आज नौसेना दिवस है। सभी नौसैनिकों ने संयुक्त रुप से केक काटा एवं कार्यक्रम के संयोजक मनोज ठाकुर एवं पूजा जजमान के रूप में अमित कुमार सपत्नी शामिल हुए।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रदेश पदाधिकारी राजीव रंजन ने सभी सहयोगी साथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश सिंह, बलजीत सिंह, बरमेश्वर पांडे, विजय शंकर पांडे, अभय सिंह, सतनाम सिंह, अशोक श्रीवास्तव, जयदीप, मकबूल आलम, संतोष मिश्रा, अनिल राय, हंसराज सिंह, अनुज सिंह, महेश कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, शिव शंकर चक्रवर्ती, गोविंद राय, रंजीत कुमार, अशोक शर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, भरत पोद्दार, डीएस तिवारी, अर्जुन ठाकुर, मुन्ना दुबे, संजीव वर्मा, सुरेंद्र नाथ मौर्या, महेश कुमार यादव, विनय श्रीवास्तव, बब्बन कुमार एवं जावेद खान के साथ-साथ लगभग 250 लोगों ने सतनारायण भगवान का प्रसाद नेवी डे केक और प्रीत भोज का आनंद प्राप्त किया।