पटमदा। पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं दीन बंधु ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में प्लास्टिक मुक्त जागरूकता अभियान चलाया गया।
फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्लास्टिक के उपयोग के कारण हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्लास्टिक के सुक्ष्म कण पानी, हवा तथा खाद्य पदार्थों के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे अनेको तरह के बिमारी उत्पन्न हो रहे हैं। वहीं नागेन्द्र कुमार ने प्लास्टिक निर्मित पात्रों में पेय एवं खाद्य पदार्थ को नहीं खाने की सलाह दी। फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने कहा कि यह जागरूकता अभियान मानगो तथा पटमदा प्रखंड के बेलटाड़ एवं कटीन में चलाया गया।
यह भी पढ़ें : बागबेड़ा थाना परिसर में सनसनीखेज घटना: चोर ने खुद को चाकू मारा
जागरूकता अभियान के दौरान पथ विक्रेता एवं ग्राहकों ने प्लास्टिक उत्पादन के श्रोत को बंद करने की मांग की। इस अभियान को सफल बनाने में उत्तम चक्रवर्ती, नागेन्द्र कुमार, मिथिलेश तिवारी, नंदा रजक, संदीप मिश्रा, हरिहर टुडू, प्रदीप बेसरा, चंद्रशेखर टुडू सहित अन्य समाजसेवियो की सार्थक भूमिका रही।