जमशेदपुर | झारखण्ड
आज चाकुलिया के केरूकोचा हाट मैदान में नुक्कड़ नाटक दिखाया गया। कृषि विभाग के योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है। कृषि विभाग के द्वारा जिले में चलायी जा रही विभिन्न योजनाएँ जैसे बीज विनिमय एवं वितरण योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं केन्द्रीय योजना जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, बीज उपचार आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। दूसरी ओर चाकुलिया बाजार में भी नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
यह कार्यक्रम आज से शुरू की गई है अगले पाँच दिनों तक सभी प्रखण्डों के दूर-दराज के चयनित जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर किसानों में उत्सुकता देखी जा रही है।