Jamshedpur : बृहस्पतिवार 20 अक्टूबर, 2022
जमशेदपुर के शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल की कक्षा नौवीं में पढ़नेवाली छात्रा ऋतु मुखी ने आज टीएमएच हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस। हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा किये गए तमाम प्रयासों के बावजूद ऋतु नहीं रही। छठे दिन ऋतु की मौत हो गई। किसी अनहोनी की घटना न हो इसके लिए टीएमएच की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को स्कूल में परीक्षा चल रही थी, चीटिंग के शक में शिक्षिका ने छात्रा के कपड़े उतरवाए थे। इस बात से आहत होकर छात्रा ने घर पहुंच कर खुद को आग लगा लिया था। वह लगभग 90% तक जल चुकी थी। इसके बाद उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि जिला प्रशासन एवं सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी ऋतु को बचाया नहीं जा सका।
वहीं इस घटना की दोषी शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस घटना के उपरांत जिले के सभी अधिकारी टीएमएच में आ चुके हैं। वहीं जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने मृतका की मां व परिजनों से मिल कर उन्हें ढाढस बंधाया। उन्होंने बताया कि छात्रा का परिवार अभी सदमे में है। छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की देखरेख में होगा। हालांकि छात्रा के परिजनों को मुआवजा आदि के सवाल पर उन्होंने अभी तक कुछ नहीं कहा है। हालांकि उनका कहना है कि घटना के पहले दिन भी सहायता राशि दी गयी थी।
बता दें कि परीक्षा में नकल की शिकायत पर स्कूल की शिक्षिका चंद्रा दास ने छात्रा की जांच के दौरान भरी कक्षा में उसके कपड़े उतरवा दिये थे। इस बात से आहत हुई छात्रा ने घर जाकर खुद को आग लगा लिया। हालांकि शिक्षिका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।