Jamshedpur : बुधवार 28 दिसम्बर, 2022
जिला पूर्वी सिंहभूम के SSP श्री प्रभात कुमार के दिशा निर्देश पर जमशेदपुर शहर के सभी चौक- चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रहेगी मुस्तैद। बता दें कि नये साल के मद्देनजर प्रशासन शहर के हुड़दंगियों पर रखेगी पैनी नज़र। ताकि शहर के लोग अमन चैन से नये साल का स्वागत कर सके।
प्रभार DSP श्री कमल किशोर ने बताया की SSP सर के निर्देश पर शहर के हर चौराहे पर पुलिस की चेकिंग दिसंबर 31 तक रहेगी। खासकर वैसे लोग जो 2 पहिया वाहन तेज रफ़्तार से चलाते हुए हुड़दंग करते है, उन लोगो पर खास कर पुलिस नजर रखे हुए है।
चेकिंग के दौरान हेलमेट, गाड़ी का पेपर, इन्सुरेंस, पॉल्यूशन पेपर, ट्रिप्पल लोड, गाड़ी का नंबर प्लेट सही तरीके से आगे और पीछे दोनो तरफ है या नहीं चेक किये जाएंगे। जो लोग अपनी दो पहिया वाहन में अलग से साइलेंसर लगवाते है, अलग-अलग तरह की आवाज वाले, जिससे फटाके वाली आवाज़ निकलती है, वैसे लोगो से 2000 रुपये जुर्माना लिया जायेगा। साथ ही उनके लगे साइलेंसर को जब्त किया जायेगा। जो लोग नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाएंगे उनसे 10000 रुपये जुर्माना लिया जायेगा।
इस क्रम में मानगो चौक के समीम चेक पोस्ट कर चेकिंग के दौरान रात के करीब 10 बजे, चार दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चलाते लोगों को ट्रैफिक रूल के नियमों के विरुद्ध पकड़ा गया, एवं उन्हे फाइन काट कर छोड़ दिया गया।
जमशेदपुर प्रशासन लोगों से अपील करता है की अपने बच्चों पर नज़र रखिये और उनको गाड़ी को सही तरीके से चलाने और ट्रैफिक के नियम को मानने के लिए प्रेरित करिये, ताकि वो अपने आप को और दूसरे लोगो को गाड़ी चलाते कोई नुक्सान न पहुचाये। आने वाले नववर्ष का स्वागत शहर के लोग अच्छे से कर पाएं, साथ ही ट्रैफिक के नियम का उलंघन करके खुद की और औरो की ज़िंदगी और खुशियों से ना खेले।