दुमका | झारखण्ड
उपराजधानी दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के मलुटी में गुरुवार को कृषि कार्य में किसानों की सहायता हेतु एक मिनी ट्रैक्टर सहकारिता विभाग की ओर से मलुटी लैंप्स को दिया गया।
जब कि किसानों की उपजाई गई फल सब्जी को नष्ट होने से बचने के लिए 30 मैट्रिक क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज भवन का निर्माण भी मलूटी में किया गया है। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने फीता काट कर किया, वहीं विधायक नलिन सोरेन ने ट्रैक्टर की चाबी मलुटी लेंप्स के प्रबंधक कृष्णेन्दु घोष को सौंपा। सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुरलीधर बिरवा ने कहा कि सहकारिता विभाग लेंप्स के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती हेतु लगातार प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है साथ ही खेती में सहायक आवश्यक उपकरणों को लेंप्स के माध्यम से किसानों को उपलब्ध करवाने के क्रम में यह ट्रैक्टर मलुटी लेंप्स को दिया गया है।
यही नहीं मलुटी लेंप्स में सरकार द्वारा घोषित समर्थन में मूल्य पर किसानों के अनाज विशेष कर धान की खरीद की जाती है और यहां से किसानों को निर्धारित मूल्य पर यूरिया डीएपी तथा बीज भी उपलब्ध करवाया जाता है। वहीं विधायक नलिन सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली झामुमो की सरकार गांव के किसानों की दशा को सुधारने के लिए अग्रिम सोच रखती है जिसके तहत ही सहकारिता विभाग की ओर से लेंप्स को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
लेंप्स में धान खरीद मामले में घोटाले के बाबत पूछे जाने पर विधायक ने कहा कि दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है और सरकार किसानों के हित के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों को नहीं बख्शेगी। इस मौके पर जिला प्रवक्ता झामुमो अब्दुल सलाम अंसारी केंद्रीय समिति सदस्य जोसेफ हेंब्रम जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण हेंब्रम मुखिया मलुटी जाकोब किस्कू, पंचायत समिति सदस्य बबलू मरांडी मलुटी लेंप्स के प्रबंधक कृष्णेन्दु घोष समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर उपस्थित हुए।
रिपोर्ट : मारूफ़ हसन, दुमका