Jamshedpur : शनिवार 05 मार्च, 2022
नशे की दुनियाँ को तबाह करने के लिए जमशेदपुर की पुलिस अब कमर कस चुकी है। इस क्रम में जमशेदपुर पुलिस द्वारा आज जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री तथा नशेड़ीयों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।
बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम. तमिल वाणन के नेतृत्व में गोलमुरी थाना क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों में स्थित गुमटियों में छापामारी किया। इस दौरान संदिग्ध पाए गए 06 व्यक्तियों एवं 11 मोटरसाइकिलों को आवश्यक पूछताछ हेतु थाना भी लाया गया।
जानकारी के अनुसार यह अभियान अभी जारी रहेगा। इसलिए दुकानदार नशे के सामानों की बिक्री न करें अथवा बंद कर दें। वहीं नशेड़ियों को भी सलाह दी जाती है कि सार्वजनिक स्थलों पर नशापान न करें। अन्यथा कानूनी सम्मत कार्यवाई की जा सकती है।
इसी क्रम में आज वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गोलमुरी थाना क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों तथा गुमटियों में छापामारी करते हुए संदिग्ध पाए गए 06 व्यक्तियों एवं 11 मोटरसाइकिलों को आवश्यक पूछताछ हेतु थाना लाया गया। 2/2
@JharkhandPolice @Lathkar_IPS @DIGKOLHAN pic.twitter.com/8YJotovsMq
— Jamshedpur Police (@Jsr_police) March 5, 2022