चांडिल | झारखण्ड
आज क्रांतिकारी छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन AIDSO द्वारा दिल्ली में संघर्षरत महिला रेसलर के समर्थन में पूरे देश भर में एकजुटता दिवस पालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज चांडिल चौक बाजार मे महिला पहलवानो के समर्थन में एकजुटता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सराइकेला खरसावां जिला सचिव प्रभात कुमार महतो ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर में अपनी न्यायोचित मांगो को लेकर आंदोलनरत महिला कुश्ती पहलवानो के द्वारा WFI अध्यक्ष व भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, लेकिन दिल्ली पुलिस मामला दर्ज करना नही चाह रही है।
जब देश के गौरवान्वित करने वाले व मेडल जीतने वाले रेस्लर को न्याय नही मिल रहा तो आम जनता का क्या हाल होगा? अभी तक सरकार और पुलिस प्रशासन आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार भी नही की है। उपस्थित झारखंड राज्य सचिव सोहन महतो ने कहा कि पिछले दिनों 3 मई को दिल्ली विश्वविद्यालय में वहां की छात्र-छात्राएं पहलवानों के समर्थन में कार्यक्रम कर रहे थे। और उस कार्यक्रम से पुलिस ने जबरदस्ती सभी छात्र छात्राओं को उठाकर ले गई । भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं यहां सभी को अपना हक के लिए धरना-प्रदर्शन आंदोलन करने का अधिकार है। लेकिन आज मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का तो नारा देती है. लेकिन बेटियों द्वारा जब बीजेपी सांसद और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का मामला दर्ज जाता है तो आरोपी को सजा सुनाने के बदले उन बेटियों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है, आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ये कैसी संस्कारी पार्टी की सरकार है जो अपने सांसद को बचाने के लिए तत्पर है।
साथ ही धरना दे रहे महिला पहलवानों पर रात के अंधेरों पर पुलिस द्वारा हमला किया जा रहे हैं , उसे वहां से उठाने के लिए बार-बार पुलिस दबाव बना रही है। इसके खिलाफ में पूरे देश भर में छात्र नौजवान एकजुट हो रहे हैं आंदोलन संगठित कर रहे हैं।
हमारा छात्र संगठन इस तरह के लोकतान्त्रिक प्रदर्शन में पुलिसिया हस्तक्षेप की कड़ी निंदा करती हैं।और मांग करती हैं कि जल्द से जल्द दोषी को जेल भेजे तथा महिलाओ- छात्राओ की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करे।
इस कार्यक्रम में राज्य सचिव सोहन महतो जिला अध्यक्ष विश्वेशर महतो, जिला सचिव प्रभात महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक, राहुल महतो, अमन सिंह आदि उपस्थित थे।