जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर, दवा दोस्त एनजीओ द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आज दिनांक 13/10/23 को केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर के प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर सुषमा रानी ने दीप प्रज्वलित कर किया । अपने मानविक उद्देश्यों के साथ, दवा दोस्त एनजीओ ने महिलाओं की मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास किया है, इस कार्यक्रम के तहत, एनजीओ ने समाज में महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़े स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में से एक यह था कि महिलाएं मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व को समझें और इसे स्वस्थ तरीके से प्राथमिकता दें,
जैसे कि स्वस्थ आहार की आवश्यकता, साफ-सफाई, और उचित समय पर डाक्टर की सलाह लें, माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों के प्रति भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा विद्यालय की बच्चियों तथा महिला शिक्षिकाओं को सैनिटरी नैपकिंस बांटे गए और सभी शिक्षक तथा विद्यालय के कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच पूर्णतः निशुल्क संस्था के द्वारा की गई इस कार्यक्रम में दवा दोस्त के संस्थापक श्री विकास कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे इसके अलावा बालीगुमा पीएचसी की प्रभारी डॉक्टर सुषमा रानी ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और लोगों को लाभान्वित किया केंद्रीय विद्यालय के सभी शिक्षक गण, कर्मचारी तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। दवा दोस्त आगे भी इस प्रकार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के अभियान में प्रयासरत रहेगा।
बाइट – 1 रानी मेहता, 2 विकास कुमार
केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल – आशुतोष कुमार झा