जमशेदपुर | झारखण्ड
आज दिनांक 4 फरवरी 2024 को तेली साहू समाज एवं महिला तेली साहू समाज जमशेदपुर के तत्वाधान में भक्ति माता राजिम की पुण्य स्मृति पर राजिम महोत्सव स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन सूर्य मंदिर परिसर सिदगोड़ा में प्रातः 10:45 बजे सतनारायण पूजा से किया गया. राजिम महोत्सव स्वर्ण जयंती समारोह में अध्यक्ष तुकाराम साहू ने समाज का झंडा तोलन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम रघुवर दास राज्यपाल उड़ीसा के पत्नी रुक्मिणी देवी एवं विशिष्ट अतिथि गुड्डू गुप्ता समाजसेवी श्रीमती हेमा साहू समाजसेवी सम्मानित अतिथि दिनेश कुमार पूर्व अध्यक्ष भाजपा जमशेदपुर उपस्थित थे स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने माता राजिम की चित्रों पर दीप प्रचलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रुक्मिणी देवी ने अपने संबोधन में कहा कि कुलदेवी माता राजिम बताएं मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाना है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गुड्डू गुप्ता समाजसेवी ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द से जल्द समाज का अपना भवन होगा. इसके लिए अपने भाई बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य मंत्री से करवाऊंगा.
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह पर जोर देने की आवश्यकता है. साथ ही दिन में विवाह करने का प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर समाज में उन्नति में योगदान करने वाले चारों क्षेत्र के महिला एवं पुरुष साथ ही पारमुखिया पर प्रमुख को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाज के मेधावी बच्चों को प्रमाण पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महिला अध्यक्ष जया साहू द्वारा माता राजिम जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही सामूहिक रूप से संकल्प लिया. अन का बर्बाद नहीं करने का संकल्प लिया लिया गया इस अवसर महामंत्री लखन लाल साहू ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर स्वागत भाषण अध्यक्ष तुकाराम साहू एवं मंच संचालन त्रिवेंद्र साहू प्रीति साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन एवं प्रकाश साहू ने किया इस अवसर पर 5000 समाज के लोगों ने माता का भोग प्रसाद ग्रहण किया दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार सुनील सोनी रायपुर टीम के द्वारा एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी सुआ गौरा गौरी राउत नाचा गीत नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें मीठी मीठी लगे. माया के बानी जीत पर झूमने को मजबूर किया राजिम महोत्सव रायपुर सफल बनाने में मुख्य रूप से मोहनलाल साहू केशव लाल साहू कमल साहू गीता साहू विमला साहू मानिक लाल साहू लखनलाल साहू संतराम साहू दुर्गा साहू अनीता साहू खेमलाल साहू गिरधारी साहू मनमोहन लाल साहू हेमलता साहू राम भरोसा साहू जीतराम साहू लक्ष्मी साहू तरुण साहू संगीता साहू उमा देवी प्रीत राम साहू रामचंद्र प्रसाद सीताराम साहू मनीष साहू बालक साहू संजय साहू लाजो देवी सहित सैकड़ो समाज के लोगों का एवं युवा वर्गों का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस अवसर पर डॉक्टर लक्ष्मण साहू द्वारा प्राथमिक चिकित्सा सेवा महोत्सव स्थल पर दिए.