Mumbai : बृहस्पतिवार 28 अक्टूबर, 2021
किंग खान के सुपुत्र आर्यन खान को मुंबई क्रूज में रेव पार्टी में शामिल होने पर पकड़ा गया था। तमाम कोशिशों के बाद आज आखिरकार उन्हें जमानत मिल गई है।
बता दें कि मुंबई से गोवा जाने वाले एक क्रूज में हो रहे रेव पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और तभी से वे हिरासत में थे।
मुंबई हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को यानी आज आर्यन खान और उनके साथ पकड़ाए उनके दो साथी मुनमुन धमेचा और अरबाज सेठ मर्चेंट को भी जमानत दे दी है।
आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान, Additional Solicitor General of India (ASG) अनिल सिंह जो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने बताया कि आर्यन खान के पास से प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था। यही नहीं आर्यन खान ड्रग्स का नियमित सेवन भी करता है। इस बात के सबूत हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बरामद ड्रग्स की कुल मात्रा एनडीपीएस अधिनियम के तहत ‘व्यावसायिक मात्रा’ है। और यह एक संयोग नहीं हो सकता है क्योंकि क्रूज पर बहुत से लोग उपस्थित थे लेकिन कई किस्मों के ड्रग्स केवल आठ लोगों के पास ही पाए गए।
हालांकि बहुत ही मशक्कत के बाद आर्यन रिहा हो पाए हैं। यह कुछ समय के लिए केवल राहत मालूम होती है। क्योंकि कोर्ट का अतिरिक्त एवं विस्तृत आदेश कल आने वाला है।