जमशेदपुर । झारखंड
डेंगू चिकनगुनिया जैसे संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 1 स्थित हिलटॉप स्कूल के पास, गुरुद्वारा परिसर में, प्राथमिक विद्यालय परिसर, शहीद मैदान परिसर सहित हर क्वाटर में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया है।
इस दौरान डेंगू चिकनगुनिया के लक्षण और बचाव के उपाय से संबंधित पंपलेट भी बंटवाया गया। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी में साफ सफाई अभियान के साथ-साथ अब एंटी लारवा का भी छिड़काव किया जा रहा है। ताकि स्थानीय लोगो को डेंगू चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारियां से बचाव किया जा सके।
इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एंटी लारवा टीम के पदाधिकारियों ने जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को सभी पुराने टायरों, बर्तनों तथा व्यवहार में नहीं आने वाली वस्तुओं को हटाने ताकि इसमें पानी का जमाव ना हो। इसके अलावे पानी के बर्तनों को ढक कर रखने ताकि एडिस मच्छर का फैलाव ना हो। सप्ताह में कम से कम 1 बार पानी की टंकी, गमलों, कूलर, फ्रिज,फूलदान आदि को सफाई करने की सलाह दी। इस दौरान कई क्वार्टरों में डेंगू के लक्षण मिले। जिसे दवा का छिड़काव का उन्हें नष्ट किया गया।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, राकेश सिंह एवं एंटी लारवा टीम के पदाधिकारी उपस्थित थे।