जमशेदपुर | झारखण्ड
डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी में अपने कार्यालय कक्ष में नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, अभियंता गन एवं साफ सफाई के कार्य में लगे संवेदकों के साथ बैठक की थी। बैठक के दौरान क्षेत्रवार भ्रमण कर जांच करने के लिए टीम का गठन किया गया, जो की क्षेत्रवार भ्रमण कर जांच करेंगे एवं डेंगू के रोकथाम हेतु उचित प्रचार प्रसार सुनिश्चित करवाते हुए लोगों को जागरूक करेंगे साथ ही क्षेत्र की साफ सफाई का जायजा भी लेंगे। विशेष पदाधिकारी ने गठित टीम में टैक्स कलेक्टर को शामिल करते हुऐ गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया।
सेंट्रल जोन के साक्ची एवं सीतारामडेरा क्षेत्र का भ्रमण कार्यपालक पदाधिकारी संतोषिनी मुर्मू, नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, एस डब्ल्यू एम एक्सपर्ट सौरभ कुमार ने किया उन्होंने छाया नगर, निर्मल नगर, कल्याण नगर एवं ग्वाला बस्ती में सफाई का जायजा लिया साथ ही संवेदक को एक दिन के अंदर जहां-जहां कचरे के ढेर पड़े हैं उसे एक दिन के अंदर साफ करने का निर्देश दिया। संतोषनी मुर्मू ने सड़क पर गाय बांधने एवं कचरा फेंकने वालों को चेतावनी देते हुए गाय के लिए उचित जगह का प्रबंध करते हुए सड़क से गाय हटाने का निर्देश दिया।
सिदगोड़ा क्षेत्र में नगर प्रबंधक प्रकाश साहू एवं नगर मिशन प्रबंधक विद्या सिंह ने भ्रमण किया। बिरसानगर क्षेत्र में नगर प्रबंधक जय गुरिया ने क्षेत्र जांच के दौरान चार लोगों पर पानी इकट्ठा रखने के कारण ₹3000 का जुर्माना लगाया। बर्मामाइंस एवं लक्ष्मी नगर क्षेत्र का भ्रमण नगर प्रबंधक सोनल सिंह ने किया उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई कचरे के ढेर को अपने सामने हटवाया। सोनारी क्षेत्र में सहायक अभियंता संजय कुमार एवं नगर मिशन प्रबंधक सलिल तिर्की ने क्षेत्र भ्रमण किया। कदमा क्षेत्र में कनीय अभियंता जियाउल हक एफएम स्वच्छता निरीक्षक शांतनु घोष एवं पी कुजूर ने साफ सफाई का जायजा लिया।