जमशेदपुर: बकरीद को लेकर कदमा शांति समिति की बैठक संपन्न: डीएसपी निरंजन तिवारी
कदमा थाना परिसर में शनिवार की सुबह 11:00 बजे डीएसपी निरंजन तिवारी की अध्यक्षता में थाना प्रभारी संजय सुमन, दंडाधिकारी डेविड बलिहार, वरीय दंडाधिकारी अजय सिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
शास्त्री नगर बीएच क्षेत्र के स्थानीय लोगों रामदास भट्ट ने प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जैसे दिन में तीन टाइम पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, डस्टबिन की विशेष व्यवस्था की आवश्यकता तथा जगह-जगह लगाए गए डस्टबिन में ही कचरा डाला जाए, इसकी व्यवस्था करने को कहा ताकि छिपकली, कौआ, कुत्ता खाली जगह में अपशिष्ट पदार्थ को इधर-उधर न फैला सके और बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जा सके।
डीएसपी निरंजन तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी ध्यान रखें, बेकार और व्यर्थ मैसेज को शेयर न करें, उस पर भी ध्यान दें, अगर कोई गलत मैसेज फैलाने की कोशिश करता है तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना परिसर में शांति समिति के सदस्य शशि आचार्य, प्रशांत सिंह, लक्ष्मी नारायण तिवारी, मेराज खान, अशोक सिंह, शशि भूषण तिवारी, मोहम्मद अख्तर, जुम्मन खान, किशोर महतो समेत सभी सदस्य मौजूद थे ।
यह भी पढ़ें : भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गलवान के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।