Controversial statement : Udhayanidhi Stalin
सनातन धर्म को ख़त्म करने के लिए एक बार फिर से तमिलनाडू के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने विवादित बयान दिया है। इसबार उन्होंने इंसानियत की मर्यादा तोड़ते हुए कहा कि यदि सनातन धर्म खत्म हो जाता है तो छूआछूत और अस्पृश्यता भी खत्म हो जाएगी। लेकिन वे भूल गए हैं की सनातन धर्म विश्व की सबसे प्राचीन धर्म है। जिसका आरम्भ कब हुआ यह अज्ञात है। किसी नए धर्म को अपना लेने से वास्तविक धर्म नहीं बदलता।
डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि मारन ने फिर से सनातन धर्म पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन धर्म खत्म होगा तभी छूआछूत अपने आप खत्म हो जाएगा। यदि हमें समाज से अस्पृश्यता खत्म करनी है तो पहले सनातम धर्म को खत्म करना चाहिए। उनका यह बयान तमिलनाडु के गवर्नर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने समाज में भेदभाव की बात कही थी।
इससे पहले तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने भड़काऊ बात कही थी जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी। चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से की थी। और उसी समय जूनियर स्टालिन ने इस धर्म को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही थी। उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म को खत्म करने से मानवता की रक्षा होगी और लोगों के बीच एकता होगी।
तमिलनाडु के गवर्नर का क्या था बयान, जानें ?
तमिल सेवा संगम कार्यक्रम के दौरान समाज में भेदभाव को लेकर तमिलनाडु के गवर्नर रवि ने पिछले सप्ताह तंवावुर में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि व्यक्ति की जाति की वजह से तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक भेदभाव दिखाई देता है।
Udhayanidhi Stalin’s fresh hate speech against Hindus.
A sitting minister is threatening an entire community time and again and blatantly displaying his hate towards Hindus.
This is the true face of the INDI alliance. They have come together under one umbrella just to fulfill… pic.twitter.com/ESdVyBRSkF
— Satya Kumar Y (సత్యకుమార్ యాదవ్) (@satyakumar_y) September 20, 2023