जमशेदपुर | झारखण्ड
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के राजनैतिक सलाहकार सह झारखंड प्रदेश इंटक प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने टाटा मोटर्स में प्रत्येक वर्ष 900 अस्थायी कर्मचारियों को स्थाई करने के निर्णय पर प्रबंधन यूनियन एवं श्रम विभाग के त्रिपक्षीय समझौते की सराहना की है। जम्मी भास्कर ने कहा की जब सारे देश मे रोजगार सृजन के आंकड़ों में अत्यंत कमी आयी है।
ऐसी विपरीत स्थिति में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा प्रत्येक वर्ष 900 अस्थायी कर्मियों को स्थायी, बाहर नही भेजने का निर्णय एवं वार्ड रजिस्ट्रेशन देने का निर्णय करना, टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के हक में ऐतिहासिक फैसला है। जिसके लिये प्रबंधन के श्री विशाल बादशाह प्लांट हेड श्री रविन्द्र कुलकर्णी, यच आर हेड श्री मोहन गन्टा, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन महासचिव श्री आर के सिंह, अध्यक्ष श्री गुरमीत तोते, एवं राज्य श्रम विभाग सराहना एवं बधाई के पात्र है।