Jamshedpur : रविवार 26 दिसम्बर, 2021
आज के इस कार्यक्रम की शुरूआत हाफिज़ हमज़ा हारून ने तिलावत ए क़ुरान से की जबकि स्वागत भाषण में झारखंड ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन के अध्यक्ष रियाज़ शरीफ़ ने वक्ताओं का परिचय कराते हुए, कार्यक्रम के उद्देश के साथ जमशेदपुर के शैक्षणिक हालात से परिचित कराया। शाहीन एकैडमी के डायरेक्टर जनाब शारिक अंसार ने आज़ादी पूर्व से आजतक की शिक्षा नीति व उनमें बदलाव हेतु विस्तार से चर्चा की।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देश के मशहूर मुस्लिम शिक्षाविद अब्दुल वहीद एवं हाफ़िज़ सैयद आसिम अब्दुल्ला मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जहां अब्दुल वहीद ने मुसलमानों की बुनियादी शिक्षा पर ज़ोर देने की बात कही, वहीं हाफ़िज़ सैयद आसिम अब्दुल्ला ने देश और मुसलमानों की तरक्की के लिए लागू होने वाली नई शिक्षा नीति के प्रति मुसलमानों की ज़िम्मेदारी पर चर्चा भी की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से खालिद इकबाल, राहत हुसैन मोना, सिद्दीक अहमद, हारून खान, अज़ीज़ हुसैन, सराज़ आलम, अंसार हुसैन, मुफ्ती निशात, काज़ी सावूद सहित अन्य लोग मौजूद थे।