बता दे कि झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड, नामकुम रांची के पत्रांक 116 (एचएसएन) दिनांक- 17 मार्च, 2021 के आदेशानुसार सचिव कमल किशोर सोन ने झारखंड राज्य के सभी उपायुक्तों से कहा है कि दिनांक-18 मार्च, 2021 से राज्य में कोविड समुचित व्यवहार संबंधित जागरूकता अभियान के अंतर्गत मास्क की चेकिंग की जाए।
इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान आम नागरिकों द्वारा मास्क / फेस कवर नहीं पहनने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं Covid Appropriate Behaviour के संबंध में समुचित IEC तथा व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए। इस अभियान को नियमित रूप से संचालित करेंगे ताकि Covid-19 से संक्रमण से बचा जा सके।
पढ़ें यह खास खबर –
माय हेरिटेज एप्प के द्वारा अपने पुराने यादों को करें ताजा।
JPSC ने फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई।
18 करोड़ का एक इंजेक्शन : लगता है सबसे महंगी बीमारी में।
पत्थर लगने पर वृक्ष मीठा फल दे सकता है तो हम क्यों नहीं ?