जमशेदपुर | झारखण्ड
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आज वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारी शामिल हुए। वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित वारंट/कुर्की एवं लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
वहीँ बताया गया की झारखण्ड के DGP सर अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त हैं। उन्होंने पुरे राज्य के लिए आदेश दिया है की सभी अपराधियों को पकड़े और कानून व्यवस्था मजबूत करें। साथ ही उन्होंने लाइसेंसी हथियार रखने वालों पर भी सिकंजा कसते हुए हथियारों के वेरीफाई करने तथा मॉडिफाई किए गए हथियारों को जब्त करने का भी आदेश दिया है।