Kodarma : रविवार 09 जनवरी, 2022
झारखण्ड में हो रही है अफीम की खेती! चौकियें नहीं जनाब, यह सच है। झारखण्ड वन और वन्य प्राणियों का आश्रय स्थल हैं जिसका भरपूर लाभ लोग उठाते हैं। वहीं नशीली पदार्थों की भी व्यवस्था गुपचुप तरीके से की जाने लगी है।
बता दें कि कोडरमा घाटी के जंगलों में चोरी छुपे मादक पदार्थ अफीम की खेती की जारी थी। जिसकी भनक किसी तरह प्रशासन को लगी। प्रशासन ने अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया।
मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज कोडरमा के पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव और चंदवारा थाना की टीम ने मिलकर चंदवारा क्षेत्र अंतर्गत बिलारो ग्राम में करीब 10 एकड़ जमीन पर हो रहे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। इस कार्य में कोडरमा वन विभाग की टीम ने भी भरपूर सहयोग दिया।
इमेज सोर्स : ट्विटर
पढ़ें खास खबर –
अब बाल दिवस का दिन सुनिश्चित हुआ 26 दिसंबर को। मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस।’