जमशेदपुर: टेल्को क्षेत्र के झगरू बगान शिव मंदिर के प्रांगण में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या हो रही थी, जिससे पूजा-पाठ में दिक्कत आ रही थी और गर्मी के मौसम को देखते हुए पीने के पानी की समस्या भी बढ़ गई थी। इस समस्या को दूर करने के लिए बस्तीवासियों ने माननीय विधायक श्री सरयू राय से मंदिर के प्रांगण में डीप बोरिंग करवाकर चापाकल लगवाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भाजमो नेता नवीन कुमार ने बताया कि मंदिर के प्रांगण में पानी की गंभीर समस्या थी और डीप बोरिंग के निर्माण से लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल पाएगा। आज मंदिर के प्रांगण में डीप बोरिंग करवाने का काम शुरू किया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बस्तीवासियों ने विधायक सरयू राय का तहे दिल से आभार प्रकट किया।
मौके पर लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, सोमनाथ, नवीन कुमार, करनदीप सिंह और अन्य बस्तीवासी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : जिला कलक्टर महोदय द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन