जमशेदपुर । झारखंड
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज कुमकुम बस्ती के आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान का नाटक चलाया गया।
बता दें की मानगो में जहाँ कचड़ा और गन्दगी है वहां कोई भी अधिकारी आज तक नजर नहीं आया। यह मानगो की जनता बखूबी जानती है। लेकिन खाना पूर्ति के लिए और सोशल साइट्स प् फोटो अपलोड करने के लिए अधिकारी सबसे आगे हैं। आपको बता दें की कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश में इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम के तहत बस्तीवासियों एवं यूथ के द्वारा सहभागिता दिखाते हुए गार्बेज कलेक्शन कर साफ सफाई का कार्य किया गया। जो की केवल खाना पूर्ति है। उनके द्वारा लिए गए फोटो में साफ़ झलक रहा है सफाई। अरे जो पहले से साफ़ है वहां पर सफाई आखिर क्यों ?
खैर मानगो नगर निगम ने क्या कहा और क्या लिखा वो भी जानिए –
कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम के तहत सहायक नगर आयुक्त नगर, प्रबंधक, सफाई पर्यवेक्षक, सफाई संवेदक, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, सफाई मित्र , यूथ के द्वारा कुम रूम बस्ती एवं आसपास के क्षेत्र में आदि क्षेत्रों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया एवं जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक बस्ती के लोगो, यूथ, युवा लोगों ने बढ़-चढ़कर ने भाग लिया। अभियान चलाते हुए लोगों को जागरुक करते हुए शहर को साफ सफाई रखने का अपील किया गया।
नगर निगम के सभी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पहल करते हुए अपने क्षेत्र में साफ सफाई रखने का अपील किया गया एवं डस्टबिन में कचरा डालने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्री अरविंद प्रसाद अग्रवाल, श्री आकिब जावेद, नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, कुणाल कुमार, सफाई पर्यवेक्षक कुमार अंशुमन, राजेश कुमार, सफाई कर्मी, यूथ आदि उपस्थित थे।
जनता सब जानती है, सच्चाई क्या है? यह सब नाटक केवल कागजी घोड़े दौड़ने के काम आता है, यह सब को पता है। सफाई की सच्चाई यहाँ लाखो दूर है।
जहाँ गंदगी है और जहाँ सफाई की अहम जरूरत है वहां की तस्वीरअब तक नगर निगम के कर्मचारी या अधिकारीयों ने क्यों नहीं डाली?