जमशेदपुर | झारखण्ड
जोहर ट्रस्ट के सौजन्य से मागे पर्व के शुभ अवसर पर तुरामडीह स्थित टावर ग्राउंड में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समारोह का विधिवत रूप से 24 से 26 मार्च से आरंभ होगी, वैसे तो 4 दिनों तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत आज यानी 19 मार्च को बच्चों के विभिन्न आयु वर्गों के बीच चित्रांकला प्रतियोगिता का आयोजन साथ शुरुआत हो चुकी।
चित्रकला प्रतियोगिता में तुरामडीह तथा आसपास के लगभग 50 से ज्यादा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया चित्रकला प्रतियोगिता को दो आयु वर्गों में बांटा गया पहला वर्ग कक्षा 1 से 5 तक तथा तथा दूसरा कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए रखा गया इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 457 बच्चों ने भाग लिया जिसमें सरकारी तथा निजी निजी स्कूलों ने विशेष रूप से भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता को दो सत्रों में संपन्न कराया गया प्रथम सत्र कक्षा 1 से 5 तक का विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा दूसरे सत्र में कक्षा 6 से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, वही जोहर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा जोहार नाइट के संचालक समिति के पिंटू चकिया ने कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज की जो प्रतियोगिता हुआ उससे बच्चों के मानसिक तथा बौद्धिक विकास की क्षमता का आकलन करना था, जिससे बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
चित्रकला प्रतियोगिता में अतिथि व निर्णायक मंडल में सम्मानित महानुभव में श्रीमती चंदन जयसवाल, श्रीमती सोमा बनर्जी,श्री मानिक एवं संजीव रंजन यूसीआईएल के पदाधिकारी जन आदि उपस्थित थे।