जमशेदपुर | झारखण्ड
आज दिनांक:-11/6/2023 को रजक समाज जमशेदपुर के केंद्रीय अध्यक्ष श्री अजय रजक के द्वारा पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश भौगोलिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के धोबी, रविदास, दुसाध, पासी, कालन्दी, मुखी समाज समेत सभी 22 उपजाति के छात्र-छात्राओं, युवाओं के जाति प्रमाणपत्र बनाने में अंचल कार्यालय के द्वारा दिनांक-10/8/1950 से पूर्व के झारखंड में निवासित होने का प्रमाण पत्र माँगने के कारण अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं, युवाओ का जाति प्रमाण पत्र नही बन रहा है, इस कारण दलित समाज के लाखों बच्चों का पढ़ने के लिए कॉलेज में नामांकन एवं सरकारी नौकरी से बंचित होना पड़ रहा है। इस कारण दलित समाज के लोगो मे भयंकर आक्रोश है।
इसी कड़ी में रजक समाज जमशेदपुर ने झारखंड विधानसभा में भी महगामा के कांग्रेस विधायक श्रीमती दीपिका पांडे के माध्यम से विधानसभा में प्रश्न भी उठाया जा चुका है। इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम के सभी विधायक को लिखित शिकायत की जा चुकी है साथ ही झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री मंत्री हेमन्त सोरेन जी से भी रजक समाज के अध्यक्ष श्री अजय रजक जी के नेतृत्व में दो बार कमिटि मिल चुका है।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने जल्द उचित समाधान का अस्वासन भी दीये थे, किंतु अभी तक कोई ठोस करवाई न देखकर रजक समाज जमशेदपुर ने आज रजक समाज समेत जमशेदपुर के सभी दलित समाज के हजारों लोगों के सहयोग से झारखंड के लोकप्रिय स्वास्थ सह आपदा मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी का उनके कदमा कार्यालय में घेराव किया।
60वर्ष से भी अधिक पुस्त दर पुस्त रहने वाले दलित जाति के भूमिहीन, अशिक्षित दलित समाज के लोग पूरे शहर में जाति पेशा कर शहर को स्वक्ष और विकसित बनाने में मेहनत करते है वैसे लोगो का जाति प्रमाण पत्र बनाने में अंचल कार्यालय से दिनांक-10/8/1950 से निवासित होने का प्रमाण पत्र मांगने की बात बताई और नही देने से जाति प्रमाणपत्र नही बनाने का काम किया जा रहा है।
जबकि इसी झारखंड राज्य में ओबीसी(पिछड़ी वर्ग)के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार में आरक्षण के लिए दिनांक-10/11/1978 से एवं केन्द्र सरकार में आरक्षण के लिए दिनांक-8/9/1993 से झारखंड राज्य में रहने का प्रमाण पत्र माँगता है जबकि स्वर्ण समाज के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार में EWS कोटा से आरक्षण के झारखण्ड राज्य में जन्म प्रमाण पत्र और झारखंड राज्य से मैट्रिक के समकक्ष पढ़ाई पूरी होने से ही जाति प्रमाण पत्र बना दी जाती हैं।
इन सब बातों को माननीय मंत्री महोदय ने गम्भीरता पूर्वक सुना और इस कठिनाई के लिए दुःख भी जताया साथ ही उपस्थित हजारो लोगो के सामने मंत्री महोदय ने समाज के अध्यक्ष श्री अजय रजक एवं आम लोगो को अस्वासन दिया कि वे झारखण्ड सरकार के कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर चर्चा कर दलित समाज के छात्र, छात्राओं एवं युवाओ के हित मे शीघ्र उचित निर्णय लिया जायेगा। इसके बाद दलित समाज के लोगो ने इस शांतिपूर्ण घेराव को खत्म किया और शीघ्र उचित समाधान नही होने पर पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही।
इसमें प्रतिनिधि के रूप में श्री अजय रजक, महामंत्री अशोक चौधरी, रामलाल रजक, गोपाल प्रसाद, एवं महिला प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती अनुराधा चौधरी, श्रीमती दुर्गा देवी समेत समाज नवीन रजक, सुरेंद्र रजक, अशोक रजक, विनोद रजक, शिव रजक, रामचन्द्र प्रसाद, मनीष रजक, जमुना रजक समेत हजारों दलित समाज के महिला, युवा, छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।