Jamshedpur : 18 जुलाई, 2021 को सुबह-सुबह पर्यावरण और जीवन की रक्षा करने हेतु जयप्रकाश स्कूल ट्रस्ट के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम, घरौंदा जयप्रकाश नगर और शांति नगर में किया गया। कुल 15 प्रकार के पौधों को रोपा गया जिसमें कई फलदार तथा पीपल का पौधा लगाए गए।
आज के इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव अर्जुन शर्मा, अवनीश कुमार, संजय कुमार, आरती, गुलाब जी, राखी और मदन ने पौधा रोपण में साथ दिया।
इस अवसर पर जयप्रकाश स्कूल ट्रस्ट के सचिव अर्जुन शर्मा ने कहा कि “वृक्ष और हरियाली धरती की शान है और धरती पर जीवन बनाये रखने के लिए नितांत आवश्यक तत्व है। इसलिए हर मानव जाति को अपने जीवन काल के दौरान अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, साथ ही इनकी रक्षा जीवन पर्यंत करनी चाहिए।”
यह तो हम सभी जानते हैं कि वृक्षों से हमें कीमती लकड़ियां, पत्ते, फल-फूल, दवाई और सबसे बढ़कर प्राणवायु मिलती है। जरूरत पड़ने पर हम इसकी कटाई भी करते हैं। वृक्ष अपना सबकुछ हमें देते हैं । बदले में हम उन्हें क्या देते हैं? अपनी सुविधाओं को पूरा करने के लिए उनको काट देते हैं। इसलिए हमें चाहिए कि एक वृक्ष के काटे जाने पर कम से कम 2 वृक्ष का पौधा अवश्य लगाएं साथ ही उसके बड़े होने तक उसकी सेवा भी करें। ताकि वह बड़ा होकर फिर से हमें जीवन दान दे सके। इसलिए अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम का एक पेड़ अवश्य लगाएं।
पढ़ें खास खबर–
दुनियाँ की सभी चीजों को जानने और पहचानने में आपकी मदद करता है – Google लेंस। जानें इसके इस्तेमाल से कैसे आप भी दोस्तों के बीच बन जाओगे समझदार।
पानी की चोरी और हो रहा दुरुपयोग। किसी को 10 मिनट पानी तो किसी को 24 घंटे की वीआईपी सुविधा। कौन खेल रहा यह खेल?
टाटानगर रेलवे स्टेशन में हुआ बवाल।