Jamshedpur : शनिवार 15 अक्टूबर, 2022
जमशेदपुर शारदामनी हाई स्कूल में छात्रा के साथ हुए अमानवीयता के खिलाफ ए.आई.डी.एस.ओ. ने शिक्षिका के खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए घटना की कड़ी निंदा की।
कल दिनांक 14 अक्टूबर को जमशेदपुर के साकची स्थित शारदामनी हाई स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा के साथ उसकी शिक्षिका का अमानवीय व्यवहार और उसके परिणाम स्वरूप छात्रा की खुदकुशी प्रयास की घटना सामने आई है, जिसकी ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन सराइकेला खरसावां जिला कमेटी कड़ी से कड़ी निंदा करती है।
विशेश्वर महतो |
जिला सचिव विशेश्वर महतो का कहना है ,स्कूल की शिक्षिका ने परीक्षा दे रही छात्रा को शक के बहाने स्कूल के प्राचार्य के मौजूदगी में पहले पीटा उससे भी संतुष्टि नही हुई तो दूसरे कमरे में ले जाकर सीसीटीवी कैमरे की मौजूदगी में छात्रा का कपड़ा उतारा गया, जिससे छात्रा ने शर्माशार से सदमे में आकर घर में खुद को घर में रखे केरोसिन अपने ऊपर डाल कर खुद को जलाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, छात्रा 90 फिसदी जल चुकी थी, छात्रा की स्थिति नाजुक हैं। छात्र संगठन मांग करती है कि स्कूल के प्राचार्य एवं क्रूर शिक्षिका को जल्द से जल्द बर्खास्त करे, और घटना की जल्द से जल्द जांच करे।
डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।