Jamshedpur : बृहस्पतिवार 02 फरवरी, 2023
साकची थाना अंतर्गत सब्जी मंडी में दिनांक- 29/01/2023 को घटित मोटरसाईकिल चोरी की घटना के पश्चात सुचना देने वाले राजीव रंजन पांडेय के द्वारा दी गई लिखित आवेदन के आधार पर जाँच एवं अनुसंधान आरम्भ की गयी।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त वीडियो फुटेज एवं गुप्तचर से प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी किया गया। जिस क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त
(1) शाहिद अहमद उर्फ सद्दाम, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता- जाकीर अहमद, पता- हल्दीपोखर रहमानिया मोहल्ला, रोड नं0- 02, थाना- कोवाली,
(2) महताब आलम, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता मो0 रहीम, पता. आजाद वस्ती. रोड नं0- 12, अली खाना के मकान में किरायेदार, थाना- आजादनगर एवं
(3) शबाबगुल खान, उम्र करीब 36 वर्ष, पिता- ईसराईल खान, पता शोभापुर, थाना- राजनगर, जिला- सरायकेला खरसावाँ के पास कांड में चोरी गए हिरो होण्डा मोटरसाईकिल रजि० नं०- JHOSBB 3976 के अलावे अन्य चोरी का मोटरसाईकिल, चोरी के मोटरसाईकिल को काटकर बनाया गया स्क्रॉप एवं चोरी के मोटरसाईकिल का इंजन बरामद किया गया है। कांड अनुसंधान में बरामद बिना नम्बरप्लेट के मोटरसाईकिल, इंजन नम्बर का सत्यापन किया जा रहा है।
1. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम – पता
(i) शाहिद अहमद उर्फ सद्दाम, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता- जाकीर अहमद, पता- हल्दीपोखर रहमानिया मोहल्ला, रोड नं0- 02, थाना- कोवाली.
(ii) महताब आलम, उम्र- करीब 25 वर्ष, पिता मो0 रहीम, पता- आजादबस्ती, रोड नं0- 12, अली खाना के मकान में किरायेदार, थाना- आजादनगर,
(iii) शबाबगुल खान, उम्र करीब 36 वर्ष, पिता- ईसराईल खान, पता- शोभापुर, थाना- राजनगर, जिला- सरायकेला खरसावाँ।
बरामद सामानों की विवरणी-
(i) कांड में चोरी गया हिरो कंपनी पैशन एक्स प्रो मोटरसाईकिल रजि0 नं0- JH05BB 3976,
(ii) हिरो कंपनी का पैशन प्रो काला एवं ब्लु रंग का मोटरसाईकिल रजि0 नं0- JH05AQ 2198
(iii) बिना नम्बर प्लेट का हिरो होण्डा CD COWN MOTORCYCLE,
(iv) HERO HONDA COMPANY का बिना नम्बर प्लेट का मोटरसाईकिल,
(v)एक बिना नम्बर प्लेट का मैरुन रंग का बिना नम्बर प्लेट का स्कुटी,
(vi) दो मोटरसाईकिल सीट एवं हेड लाईट खुला हुआ बिना नम्बर प्लेट का,
(vii) दो हिरो होण्डा कंपनी का मोटरसाईकिल इंजन।
इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम-
(i) पु०नि० सह थाना प्रभारी संजय कुमार साकची थाना, (ii) पु०अ०नि० कामता कुमार, (iii) पु०अ०नि० सुखसागर सिंह चौधरी, (iv) पु0अ0नि0 दीपक कुमार मौर्य, (v) पु0अ0नि0 रोहित कुमार एवं (vi) स०अ०नि० नरेन्द्र बिहारी सिंह सभी साकची थाना।
बता दें की इस सम्बन्ध में इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है-
1. बर्मामाइस थाना कांड सं0-100/21, दि0-24/07/21, धारा 392/394/411 भा0द0वि० 1860,
2. बर्मामाइंस थाना कांड सं0-101/21, दि0-25/07/21 धारा 413/414 भा0द0वि0 1860
3. विष्टुपुर थाना कांड सं0-189/21, दि0-20/07/21, धारा 379 भा0द0वि०,
4. साकची थाना कांड सं0- 142/21, दि०- 24/07/21, धारा 379
भा0द0वि0 1860, एवं
5. कोवाली थाना कांड सं0- 19/21, दि0-22/03/21 धारा- 341/323/414/504/506 भा0द0वि०1860