जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को बारिडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में जमशेदपुर की बिगड़ती विधि व्यवस्था और थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में सभी थाना क्षेत्रों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने की. बैठक में मंडल अध्यक्षों ने अपने मंडल अंतर्गत घटित हुई अपराध की घटनाओं की जानकारी दी जिसमे मुख्यत: चोरी, छिनताई, लूट, अड्डाबाजी, नशाखोरी सहित अन्य संगीन अपराध शामिल है. मंडल अध्यक्षों ने बताया की घटनाओं के बारे में थाना को सुचित करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती केवल शिकायत के आधार पर खानापूर्ति कर दी जाती है. जिससे अपराध की घटनाओं में निरंतर बढोतरी हो रही है. अपराधिक घटनाओं के पुनरावृत्ति के लिए थाना प्रभारी के अंगरक्षक, ड्राइवर सहित अन्य निजी कर्मियों और अपराधियों की साँठ-गाँठ की बात सामने आई.
विधायक सरयू राय ने कहा की जमशेदपुर में पीछले कई दिनों से पुलिस के रवैए और प्रशासनिक कार्रवाई में कमी की बात सामने आ रही है इसलिए यह बैठक बुलानी पड़ी. शहर में देखा गया है की एक ही तरह का अपराध बार-बार होता है. लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सक्रीय होकर कार्य नहीं करती है. श्री राय ने कहा शहर में चोरी, छिनताई, लूट, अड्डाबाजी, नशाखोरी, अवैध बालू खनन करने वाले गिरोह सक्रीय है. गिरोह के संचालक जबतक पकड़े नहीं जाते तब तक अपराध में अंकुश नहीं लगेगा. भुइयांडीह से बाबुडीह तक नदी घाटों से बालू की अवैध ढुलाई हो रही है और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए है.
श्री राय ने रामनवमी की घटना को याद करते हुए कहा की प्रशासन की कार्रवाई उत्त घटना के समय संदेहास्पद रही. पुरे शहर में ऐसा संदेश गया की कोई भी हिंदु हित की बात करेगा तो उसे सुनने वाला कोई नहीं होगा.
श्री राय ने कार्यकर्ताओं से कहा की अपने मंडल क्षेत्र में गठित हो रही अपराध की घटनाओं और वर्तमान में चल रहे अनैतिक कार्यों की सुची बनाए और सभी मामलों में पुलिस के द्वारा क्या कारवाई की गई और क्या नहीं की गई इसे लेकर जिला के एसएसपी को ज्ञापन सौपें. यदि इसके बावजूद विधि-व्यवस्था के कार्यों में सुधार नहीं हुई तो वृहत आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी.
बैठक में मुख्य रूप से भाजमो के पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, पश्चिम विधानसभा संयोजक मुकुल मिश्रा, जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, एम चंद्रशेखर राव, भास्कर मुखी, वंदना नामता, विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, अमित शर्मा, मंजु सिंह, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, भागवत मुखर्जी, काकोली मुखर्जी, किरण सिंह, अमर चंद्र झा, मिष्टु सोना, विजय नारायण सिंह, शंकर कर्मकार, बिनोद यादव, दुर्गा राव, चार्ली लाजरास, विनोद राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम सक्सेना, तिलेश्वर प्रजापती, चार्ली लैजरस, महेश तिवारी, श्मशाद खान, अनिकेत सावरकर, असीम पाठक, काशीनाथ प्रधान, शुशील खड़का, पुतुल सिंह सहित अन्य उपस्थित हुए.