जमशेदपुर: भीषण गर्मी से जूझ रहे जमशेदपुर के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने पहल की है। उन्होंने रविवार को साकची सीसीआर परिसर स्थित झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सभागार में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को छाते, तौलिए, ORS के घोल के पैकेट, चश्मे और पानी ठंडा करने के लिए घड़े बांटे।
यह भी पढ़े :शिक्षकों को माइंड मैपिंग तकनीकों से सशक्त बनाने वाली प्राचार्या प्रीति सिन्हा
एसएसपी ने बताया कि तेज गर्मी में सड़कों पर तैनात रहने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मौसम की मार झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि इनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से यह पहल की गई है।
यह भी पढ़े :सिद्धू कान्हू स्कूल में लीगल लिट्रेसी क्लब का गठन, जानि बच्चों ने कानून की बारीकियाँ।
एसएसपी ने निर्देश दिया कि अगर किसी राहगीर को भी पानी की जरूरत हो तो उसे भी ट्रैफिक पोस्ट से पानी दिया जाए।