Jamshedpur : आज दिनांक 9 नवंबर “अल्लामा इकबाल” के जनम दिन के अवसर पर ‘उर्दू दे’ पूरे दुनिया में मनाया जाता है एम एस आई टी आई मानगों में शानू शौकत के साथ उर्दू डे मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि “अबू साले साहब” और विशेष अतिथि “तनवीर अख्तर रूमानी” एम एस आई टी आई के डायरेक्टर “खालिद इकबाल” आईटा के सेक्रेटरी “नौशाद आलम” एम एस की प्रिंसिपल “मेहरून निशान रूमी” मौजूद थी।
पाशपान उर्दू का अवार्ड ‘तनवीर अख्तर रूमानी’ को दिया गया स्पीच में मारूफ, मंतशा और नावेद को दिया गया और एससए में अलीशा, नूर जहां और सबा प्रवीण को दिया गया और क्विज का भी प्रोग्राम हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया झारखंड हिम्यूनिटी फाउंडेशन और आजाद रिपोर्टर ने मिलकर इस प्रोग्राम को कामयाब बनाया. अर्शिया, मंतशा, फैयाज अहमद, अर्शी बानो, रजिया शाहीन, खुर्शीद अकरम, महजबीन, शहजाद परवेज, शमी अहमद ,महफूज आलम मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पूर्वी में बह रही है डा. अजय की बयार, जनता चाहती है परिवर्तन
उर्दू को बढ़ावा देने के लिए उर्दू पेपर का उपयोग करें व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक मैं भी उर्दू का प्रयोग करें. वोट ऑफ थैंक्स ‘रजिया शाहीन’ ने दिया एम एस आई टी आई में अच्छे काम करने वालों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
अर्शिया, फैयाज, अर्शी, नूरजहां, सबा परवीन और मंतशा, मेहरून निशा, रूमी ने कहा कि ऐसे अच्छे प्रोग्राम हमेशा होने चाहिए.